रावमा विद्यालय (छात्र) कुनिहार के बच्चो ने वेस्ट मैटीरियल से बनाया सोलर कुकर 

कुनिहार बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने वेस्ट मैटीरियल से बनाया सोलर कुकर 

बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (20 फरवरी)  बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अटल टिंगरिग लैब में वेस्ट मैटीरियल से सोलर कुकर बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। मात्र 100 रु खर्चे में विद्यालय के बच्चो ने लैब इंचार्ज अनिल कुमार के मार्ग दर्शन में एक बड़ा सोलर कुकर बना  कर , इन दिनों  लंच में स्कूली बच्चो सहित अध्यापक भी गर्मागर्म भोजन का आनन्द ले रहे है।
विद्यार्थी शैक्षणिक शिक्षा के साथ अब अपनी रुचि प्रेक्टिकली अन्वेषण में भी लेने लगे है। लैब में बच्चे अपनी बौद्धिक कौशलता से रोबोट,ड्रोन,कार व एरोप्लेन सहित कई वैज्ञानिक अन्वेषण कर चुके है। विद्यार्थियों के नए नए अन्वेषणों के प्रति बढ़ रही लग्न व रुचि को देख कर तो यही लगता है,कि भविष्य में विद्यालय के हुनरमंद बच्चो का हुनर ओर भी निखरेगा व इसरो व नासा जैसे बड़े वैज्ञानिक संस्थानों में यह विद्यार्थी सेवाएं देते देखे जा सकेंगे।
बच्चो के हुनर को तराशने के लिए जंहा विद्यालय के अनिल कुमार लेब इंचार्ज दिन रात मेहनत कर रहे है,तो वन्ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर का तो यह सपना था और वे बच्चो का भविष्य निखारने के लिये एक संकल्प के साथ कार्य करते हुए मिशाल पेश कर रहे है। 
उनके बेहतरीन प्रयासों का ही यह नतीजा है,कि आज विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी बेहतरीन प्रेक्टिकली शिक्षा भी हासिल कर रहे है।वैज्ञानिक क्षेत्र में नित्य नए अविष्कार कर कामयाबी पा रहे बच्चो की सफलता को देख कर तो यह साफ नजर आता है,कि स्कूल के बच्चे अब्दुल कलाम की तरह नाम कमा कर भविष्य में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!