
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 अगस्त) बुधवार को रावमवि विद्यालय बथालंग में विद्यालय प्रबंधन समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षा विद्यालय प्रधाानाचार्य संजीव गुप्ता ने की।
इस अवसर पर पलानियां पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य नरेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा बीते मंगलवार को अर्की विधान सभा क्षेत्र के कुनिहार मे रावमा विद्यालय बथालंग भवन में 3 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो अतिरिक्त मंजिलों के शिलान्यास किए जाने पर समस्त लोगोँ द्वारा आभार प्रकट किया गया।
यशवंत ठाकुर ने कहा कि उनकी पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों के बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं विद्यार्थियों की संख्या बड़ने से उन्हे कक्षाओं में बैठने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भवन बनने से न केवल बच्चों को अन्य सुविधाएं मिलेगी बल्कि विद्यालय में भी विद्यार्थियों की संख्या में बढौतरी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर द्वारा शिलान्यास के पश्चात क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।

उन्होंने भवन निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद जताई है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान मदन, उप प्रधान प्रदीप तथा अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।