
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अगस्त) विधानसभा अर्की के कुनिहार दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है कल मंगलवार 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब 11 बजे कुनिहार पहुंचेंगे। उधर विधान सभा अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्वागत किया है तथा विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई है।
उन्होंने कहा कि इस दौरे से विधानसभा अर्की में जनता को विकास के नई आस जगी है । उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया ही कि बीते वर्ष के अगस्त माह में की गई घोषणाओं को पूरा किया जाए जिसमें मुख्य तौर पर आदर्श विद्यालय कुनिहार को खोलने, बीडीओ ऑफिस दाडलाघाट, विज्ञान विषय की कक्षाएं डिग्री कॉलेज दिग्गल, सीएचसी दाड़ला को क्रियान्वित करने, डिग्री कॉलेज दाडला और जयनगर के भवन निर्माण, परिवहन सब डिपो अर्की और पीएचसी धुंदन में स्टाफ की कमी को पूरा करने का आग्रह किया। ये सभी मांगे और कार्य अर्की के विकास में चार चांद लगाएंगे और जनता को इन सभी विकास कार्यों से सुविधा प्राप्त होगी ।
उन्होंने कहा कि यह एक चिंता का विषय भी बना हुआ है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अभी तक पूरा नहीं किया गया है मुझे विश्वास है की मुख्यमंत्री इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अर्की के विकास कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि अर्की के विकास में विधायक अर्की की तरफ से कोई अड़चन नहीं आयेगी इस बात का आश्वासन अवस्थी द्वारा दिया गया ।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अर्की का सर्वांगीण विकास यही मेरा प्रथम लक्ष्य है इसी बात को मद्देनजर मुख्यमंत्री से उनकी अपनी घोषणाओं पूरा करने का आह्वान विधायक ने किया।
