
बाघल टाइम्स नेटवर्क
भारतीय थल सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती , सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिला से संबंधित युवाओं के लिए 12 से 21 अक्तूबर 2022 तक प्रीथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी रामपुर बुशहर में आयोजित की जाएगी।
भारतीय सेना भर्ती कार्यालयए शिमला के निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं व अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वी पास के पदों की भर्ती की जाएगी।

जिसकी सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाईट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी।
