बाघल टाइम्स नेटवर्क
18 अप्रैल/ हिमाचल प्रदेश में राजनीति का केंद्र अब मंडी बनता जा रहा है आम आदमी पार्टी के बाद अब प्रदेश कांग्रेस पार्टी भी जिला मंडी में ही जनसभा करने जा रही है । हालांकि 6 अप्रैल को आप पार्टी ने जिला मुख्यालय में जनसभा की थी और अब कांग्रेस पार्टी भी जिला मंडी के ही जोगिंद्रनगर में 26 अप्रैल को जनसभा करने जा रही है और इस दौरान होने वाली जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर मुख्य वक्ता के तौर पर नजर आएंगे।
जबकि अन्य तमाम नेता दूसरी श्रेणी में उनके साथ मौजूद होंगे। हालांकि केंद्र से कोई बड़ा चेहरा इस जनसभा में नहीं होगा और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के साथ ही प्रदेश के कई चेहरे यहां नजर आने की उम्मीद है।
यहां से कांग्रेस विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी और इसके बाद कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 28 अप्रैल को जनसभा का आयोजन होगा, और तीसरी जनसभा बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में होगी।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस इन तीनों आयोजनों को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है और इन्हें आज (सोमवार को)अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है । कांग्रेस महासचिव हरिकिशन हीरामल ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है। इसे लेकर प्रारूप जल्द ही तय होगा।
