शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें

          बाघल टाइम्स  नेटवर्क 

                शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* बीते 24 घंटों में सामने आए 1,150 नए मामले, दर्ज हुई 83 लोगों की मौत
*2* मुफ्त सुविधाओं की घोषणा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं’, सुप्रीम कोर्ट से बोला चुनाव आयोग
*3* राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के बीच में पैदा हुआ, लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं सोते-जागते बस केवल प्रेम के बारे में सोचता हूं
*4* राहुल गांधी का हमला: मायावती को भेजा था गठबंधन में आने का न्योता, पर वे ईडी-सीबीआई और पेगासस के डर से नहीं लड़ीं
*5* बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा नया रजिस्ट्रेशन, प्राइवेट अस्पताल के लिए रेट भी तय
*6* बूस्टर से बढ़ेगी मांग : तीसरी खुराक की इजाजत से बदलेगा देश में टीकाकरण का नजारा, कंपनियों की कमाई में भी होगा इजाफा
*7* 18+ को बूस्टर खुराक के लिए नहीं कराना होगा पंजीकरण, अधिकतम 150 रुपये ही वसूल सकेंगे निजी केंद्र 
*8* विधायकों का इनकम टैक्स भी जनता के पैसे से भरती है सरकार, कोर्ट के सख्त रुख पर हिमाचल सरकार बदलेगी नियम, कई राज्यों में अब भी लागू
*9* बढ़ेगा पायलट का कद? सचिन की राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
*10* मुंबई के बाद गुजरात में मिला एक्सई वेरिएंट का मामला, लोगों में बढ़ रहा डर
*11* सिर्फ हलाल मीट और हिजाब ही नहीं, सुशासन भी चाहिए,कर्नाटक सीएम बोम्मई को बीजेपी नेतृत्व का इशारा
*12* AAP को झटका: हिमाचल चीफ समेत कई नेता बने भाजपाई, बोले- वहां सुनवाई नहीं; ठाकुर के किए गुणगान
*13* दिल्ली के आज़ाद बाज़ार के भीषण आग, एक इमारत हुई जलकर खाक, सिलेंडर फटने से 5 घायल
*14* MSRTC हड़ताल: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के आवास पर हमले की निंदा की, 105 लोग गिरफ्तार
*15* मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा भी आतंकी घोषित, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिफिकेशन.
*16* पूरे उत्‍तर भारत में गर्मी से हाल बेहाल, दिल्‍ली और राजस्‍थान में अलर्ट जारी
*17* तेल कंपनियों की तरफ से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है
*18* पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी के दाम बढ़ने के बाद सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगें हैं। नीबू जो कभी 50 रुपए किलो बिकता था, आज 300 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जियों के साथ – साथ फलों के दाम भी बढ़ रहें हैं। सरकार की ओर से मंहगाई का सबसे बड़ा कारण रूस-यूक्रेन युद्ध बताया जा रहा है, क्योंकि इसके कारण पेट्रोल – डीजल के दामों पर असर पड़ा है।
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!