बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (24 मार्च) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक ट्रक से तेल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।मुकेश कुमार पुत्र केसर सिंह गांव क्वारला डा0 नवगांव (अर्की) ने शिकायत मे बताया है कि बुधवार और वीरवार की मध्य रात्रि करीब 1.30 बजे रात जब यह अपने घर क्वांरला जा रहा था जैसे ही क्वांरला ग्राउंड के पास पहुँचा तो इसके ट्रक न0 एच पी 11A – 1510 के पास तेल की टंकी से बाबू राम पुत्र स्व0 हरी राम गांव बहल डा0 चमदार तह0 रामशहर हाथ में पाईप लेकर ट्रक की टंकी से तेल निकालने की कोशिश कर रहा था तथा ट्रक के थोड़ी दूरी पर क्वारला रोड़ पर एक गाड़ी भी खड़ी थी। यह अपनी गाड़ी लेकर ट्रक से थोड़ा आगे चला गया तथा वहां जाकर अपने गांव के पवन कुमार को फोन करके सारी बात बताई।
थोड़ी देर बाद पवन कुमार, नीम चन्द, हेमराज, हीरा सिंह, पूर्ण सिंह, विनोद कुमार वहां पर आ गए तथा यह सभी ट्रक के पास गए। इन लोगों को देख कर वह व्यक्ति गाडी के तरफ भाग गया , जिसका इन लोगो ने पिछा किया तो उस व्यक्ति ने सड़क के निचे को छलांग मार दी जिससे सड़क के किनारे लगी कंटीली तार मे फंस कर वह व्यक्ति गिर गया। तथा उसे चोटे आ गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
