बाघल टाइम्स
ब्यूरो अर्की (22 मार्च) मंगलवार को विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बड़ोग में पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों को क्षय रोग के बारे मे जानकारी दी गई। बी डी सी सदस्य शशिकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुहिम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार चलाई जा रही है। इसमें मुख्य तौर पर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूमती के डॉक्टर बालकृष्ण कौंडल ने लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने टीबी के शुरुआती लक्षणों के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वजन कम होना , रात के समय बुखार आना बलगम वाली खांसी और खांसते समय मुह में खून आना जैसे टी वी के लक्षण है। उन्होंने कहा कि समय पर इसका इलाज करना और चिकित्सक से परामर्श के पश्चात इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके अलावा नियमित तौर पर मेडिसन लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है ।

इसके पश्चात डॉक्टर कौंडल लोगो को अपने आसपास सफाई रखने को लेकर लोगों को प्रेरित किया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान योगराज ,उप प्रधान धर्मचंद तथा वार्ड सदस्यों सहित आशा कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
