बाक्सिंग प्रतियोगिता में हर्षिता , दिक्षा व लवीना ने जीता स्वर्ण पदक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 सितंबर)शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्को की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि 24 से 26 सितंबर तक जिला सोलन के धर्मपुर में आयोजित की गई थी में अपना परचम लहराया। बाक्सिंग की प्रतियोगिता में 3 छात्राओं हर्षिता पाल, दिक्षा व लवीना ने स्वर्ण पदक, स्नेहा ने रजत पदक व् दिव्या ने कास्य पदक हासिल किया। इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में 8 कार्यक्रमों में भाग लिया जिनमें वन एक्ट प्ले, इंस्ट्रूमेंट म्युज़िक, संस्कृत गीतिका व श्लोक उच्चारण में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत, क्लासिकल वोकल, व समूह गान में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं एवं अध्यापकों का स्वागत किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपना आशिर्वाद व शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अब यह छात्राएं आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जो कि नेरवा में होगी, जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी।