मैराथन में नीलम ने प्रथम स्थान तथा याचना ने पाया द्वितीय स्थान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 सितंबर) मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन के संयुक्त तत्वावधान में ठोडो ग्राउंड सोलन में जिला सोलन के विश्वविद्यालय एवं अर्की महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मैराथन रेस का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि इस मैराथन रेस में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए अर्की महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉक्टर योगेश कुमार के नेतृत्व में भाग लिया ।
अर्की महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष प्रतिभागिता नीलम ने प्रथम स्थान तथा याचना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष वर्ग के क्रम में मोहित ने तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान तथा ललित प्रथम वर्ष के छात्र ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना अति अनिवार्य है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थीयों में अनुशासन की भावना विकसित होती है तथा वे फिट रहकर शिक्षा एवं खेल दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।