
7 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की राशि नहीं मिलने पर भड़का अर्की पैन्शनर संघ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 अप्रैल) भारतीय राज्य पैन्शनर संघ अर्की इकाई की बैठक अध्यक्ष देवी रुप अत्रि की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा तथा जिला अध्यक्ष बाबू राम ठाकुर विशेष रुप से उपस्थति रहे।
जानकारी देते हुए इकाई महासचिव आर ,आर,वर्मा ने बताया कि बैठक में पैन्शनरो को सरकार द्वारा उन्के वेतनमान की बकाया राशि,व 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की राशि को अभी तक न दिये जाने व बजट मे कोई प्रावधान न किये जाने के लिये सरकार कड़ी निन्दा की गई।

इस मौके पर इकाई अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने सभी पैन्शनरो से अपनी मांगो को मनवाने के लिए एक जुट होने की अपील की।
बैठक में प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने गत दिनो ऊना मे प्रदेश कार्यकारणी द्वारा आयोजित बैठक मे लिए गये निर्णयो के बारे मे विस्तृत रूप से बताया तथा सभी से एकजुट होकर एक मंच पर आने की अपील की।
इससे पूर्व सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार साँझा किये।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्यामनंद, महासचिव धनीराम , वित सचिव ओम्ं प्रकाश गर्ग,प्रेम शर्मा, हरिदास, राजिंदर, के,सी,शर्मा, मस्त राम, समेत इकाई सदस्य मौजूद रहे।