26 नवंबर से बदलेगा मौसम, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (25 नवम्बर) मौसम विभाग ने आगामी 26 नवम्बर को मौसम खराब होने का अनुमान लगाया है। इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
बर्फबारी का असर तापमान पर पड़ेगा। 26 नवंबर की शाम से प्रदेश में तेजी से तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है। बर्फबारी का यह असर किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में देखने को मिलेगा। जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान कम विजिविल्टी होने की भी बात कही है।
मौसम विभाग का दावा है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव आने वाला है। प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
26 नवंबर के बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए तापमान में और गिरावट आएगी।
बता दें मौसम विभाग की तरफ से यह साफ किया गया है कि प्रदेश में दिसंबर के आखिरी हफ्ते से बर्फबारी का दौर तेजी से शुरू होगा और जनवरी समेत फरवरी महीने तक बर्फबारी जारी रहेगी।