21 मई को देवधार अर्की में भंडाारा, रात्रि जगतारणी कला मंच द्वारा होगा देव गुणगान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 मई) नगर पंचायत अर्की के देवधार मन्दिर धारावाला में 21 मई को भंडारे का आयोजन किया जायेगा । इस मौके पर सीपीएस संजय अवस्थी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
देवधार मन्दिर समिति के प्रधान राहुल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 21 वर्षों से लगातार इस भंडारे तथा रात्रि कीर्तन का आयोजन होता आ रहा है।
इसी कड़ी को जारी रखते हुए 21 मई रविवार को दोपहर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक माँ जगतारणी कला मंच के कलाकारों द्वारा देवता देवधार वाले का गुणगान किया जायेगा।
इससे पूर्व संध्या (20 मई) को देव प्रांगण में मन्दिर समिति के सदस्यों द्वारा कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।