2 दिसम्बर को होगी कांग्रेस अर्की की विशेष बैठक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01 दिसम्बर) सोमवार (02 दिसम्बर)को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षा में विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा
जानकारी देते हुए पूर्व महासचिव कमलेश शर्मा ने बताया कि बैठक लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित होगी।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रवीण चौधरी एवं अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा प्रदेश कांग्रेस कमेटी , जिला कांग्रेस कमेटी एवं अर्की ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर सभी के सुझाव पर्यवेक्षक द्वारा एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने सभी काँग्रेसजनों से बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया है।