15 दिसंबर से अर्की मे शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम, अर्की कल्याण संस्था प्रतियोगिता का कर रही आयोजन,
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 दिसम्बर) खेल खिलाओ, नशा भगाओ” के संदेश को लेकर अर्की कल्याण संस्था (रजि.) द्वारा आयोजित खेल महासंग्राम ‘द बघाल कप’ 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन अर्की क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
आयोजन समिति के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल महासंग्राम का आयोजन अर्की के अर्जुन खेल मैदान (शालाघाट) कोटली में होगा। जिसका शुभारंभ स्वामी अमरदेव जी महाराज द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर गौरव शर्मा और जीवन भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कबड्डी तथा रस्साकशी जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच 15 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर करना और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।