11 दिसम्बर के समारोह में अर्की से बिलासपुर पहुंचेगे हजारों कार्यकर्ता : कश्यप
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 )रविवार को ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप ने जयनगर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर के कहलूर कॉम्प्लेक्स में भव्य समारोह में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई।
पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता समारोह में जुड़ेंगे जिसको लेकर लगभग तैयारी पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में आयोजित होने वाल जश्न ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले जनता से दस गारंटियों के वायदे को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा है।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।