100 छात्रों पर ही शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति से शिक्षकों में भारी रोष :भास्करानन्द
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 सितंबर)विद्यालयों में छात्र संख्या 100 होने पर ही शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति का नया प्रावधान होने के समाचार से शारीरिक शिक्षकों में निराशा का माहौल है। सोलन जिला के शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान भास्करानन्द ठाकुर ने बताया कि आजकल प्रदेश में शिक्षा के साथ साथ युवावर्ग को नशे के जाल से बाहर निकालना बड़ी चुनौती बनती जा रही है। यह केवल बच्चों के शारीरिक सबलता के साथ साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनने से ही संभव है ।
सभी जानते हैं कि विद्यालयों में एक शारीरिक शिक्षक रीढ़ की तरह महत्त्वपूर्ण है। बच्चों में अनुशासन एवं विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बनाने के साथ ही बच्चों को तराश कर विजेता बनाना केवल शारीरिक शिक्षक के होने से संभव है। उन्होने सरकार से आग्रह किया है कि शारीरिक शिक्षक को प्रत्येक विद्यालय में होना अत्यावश्यक है। अतः इस बात को ध्यान में रखकर नयी नीति बनाई जाए । आजकल प्रदेश में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । हर वर्ष हिमाचल के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते हैं । जिले के नौ ब्लॉक के प्रधानों सहित प्रत्येक शारीरिक शिक्षक इस तरह विद्यालयों से शारीरिक शिक्षक की कमी को नहीं होने देना चाहता । सभी में भारी रोष हेै तथा इसके लिए हरसंभव उचित मार्ग को भी अपनाया जाएगा।