02 अक्तुबर को पंचायत सचिव ग्रामसभा बैठक में नहीं रहेंगे उपस्थित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 सितंबर ) उपायुक्त जिला सोलन ने सभी विकास खंडो के खंड विकास अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों को सूचित किया गया है कि 02 अक्तुबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठक में पंचायत सचिव उपस्थित नहीं रहेंगे।
जिला परिषद काडर के अधीन कार्यरत पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल पर होने के कारण 02 अक्तुबर को प्रस्तावित ग्राम सभा की बैठकों के संचालन तथा ग्राम सभा की कार्यवाही को लेखबद्ध करने के लिए अस्थाई तौर पर ग्राम रोजगार सेवक तथा 10वीं पास व इससे अधिक योग्यता रखने वाली सिलाई अध्यापिकाओं तथा संबधित विकास खंडो में कार्यरत आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं को प्राधिकृत किया गया है।