
अर्की के धुंदन मे वार्ड पंच की संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई आत्म ह्त्या की आशंका मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 जनवरी ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा मामला सामने आया है।
पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि 47 वर्षीय सुखराम गांव ऐयर जो ग्राम पंचायत धुंदन का वार्ड पंच है मृत अवस्था में शमशान घाट के पास पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पश्चात देखने पर लाश के मुंह से झाग निकल रहा था। लाश के आस-पास चैक करने पर 600मिली० की एक खुली स्लाईस बोतल लगभग 20मिली० भरी पाई गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मे आत्मह्त्या का मामला लग रहा है।फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले से जुड़े साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।