
हिमाचल में बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश शुल्क बढ़ा जानिए क्या है नई दरें ?
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में टोल बैरियरों पर 24 घंटे का बाहरी राज्यों के वाहनों का प्रवेश शुल्क 10 से 50 रुपये तक बढ़ गया। बढ़ी हुईं दरें आज से लागू हो गई है। बाहरी राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों को अब 450 रुपये की जगह 500 रुपये, 6 से 12 सीट यात्री वाहनों को 80 और 12 सीट से अधिक को 140 रुपये देने होंगे। निजी वाहन चालकों को 40 के बजाय 50 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। प्रदेश के तहत आने वाले 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने प्रवेश शुल्क की दरें तय की हैं।

