हिमाचल में तीन साल एक ही जगह पर डटे अफसरों के होंगे तबादले ।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (24 जुलाई) मुख्यमंत्री कार्यालय ने तीन साल से एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों की सूची तैयार करने को कहा है। मतलब इस महीने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। तबादले होने की भनक लगते ही मनपसंद पोस्टिंग के लिए कई अधिकारियों ने सचिवालय के चक्कर काटना भी शुरू कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने आबकारी, जल शक्ति, लोक निर्माण, स्वास्थ्य कृषि, बागवानी सहित कई विभागों के अधिकारियों, प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की है।
प्रदेश में इस महीने के अंत या अगले महीने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। कुछ उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को भी जहां इधर-उधर किया जा सकता है, वहीं न केवल आईएएस, एचएएस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की सूची मांगी गई है, बल्कि कई जिलों के एसडीएम, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के बारे में भी जानकारी तलब की गई है। कुछ विभागाध्यक्षों को भी इधर से उधर करने की योजना है।
प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद सुक्खू सरकार ने बड़े स्तर पर जिला और मंडल स्तर के कई धिकारियों के तबादले नहीं किए हैं। कई जिलों में वे ही अधिकारी तैनात हैं, जो पूर्व की भाजपा सरकार के समय नियुक्त थे। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास कई विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। यह अधिकारी भी लगातार सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ है। ऐसे में फाइलों को समय रहते नहीं निपटाया जा रहा है।
इन सभी बातों को मंथन करते हुए सरकार अधिकारियों के व्यापक तबादले करने का विचार कर चुकी है।