
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 जून) हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपने नए प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान कर दिया है।अब सुरजीत सिंह प्रदेश के नये अध्यक्ष होंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की है। सिरमौर के रहने वाले सुरजीत सिंह 2012 से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं।

बता दें आम आदमी पार्टी ने अनूप केसरी को बीते 9 अप्रैल को पार्टी के मुखिया के पद से हटा दिया था। बाद में अनूप केसरी ने भाजपा का दामन थाम लिया था
