हिमाचल में अगले हफ्ते से मास्क जरूरी, कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : धनीराम शांडिल

हिमाचल में अगले हफ्ते से मास्क जरूरी, कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : धनीराम शांडिल

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो / प्रदेश में यदि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे तो अगले हफ्ते से मास्क अनिवार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सहित अन्य दवाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। हर दिन 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 124 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इससे हिमाचल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढक़र 798 के पास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की जा रही है। उनका कहना है कि घर से निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी करें।

साथ ही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने की भी सलाह दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!