
हिमाचल पैंशनर संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित।
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (07 अप्रैल)हिमाचल पैंशनर संघ के प्रदेश महामंत्री इंदर पाल शर्मा ने बताया कि राज्य पैंशनर संघ द्वारा जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें जिला शिमला ईकाई में अभियोजन विभाग से सेवानिवृत सुभाष जोशी को महासचिव, भाषा एवं संस्कृति विभाग से सेवानिवृत प्रेम शर्मा व एस.ए.एस. से आर एल पराशर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
जिला सोलन के लिए नरेश सोनी को अध्यक्ष व हरिदास को महासचिव मनोनित किया गया है। जिला सोलन की नालागढ़ इकाई के लिए लाल सिंह को अध्यक्ष व आई डी वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया है।

शर्मा ने कहा कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कहा कि जिला सोलन व नालागढ़ इकाई को अपनी कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
