हिमाचल कांग्रेस संगठन पर आज से महामंथन
बाघल टाइम्स ब्यूरो
दिल्ली से आए सचिव करेंगे निगरानी; दो दिन चलेगा बैठकों का दौर, पहले दिन मौजूदा और पुराने प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक
हिमाचल में कांग्रेस की नींव पक्की करने को कदमताल शुरू हो गई है। हाइकमान की निगरानी में हिमाचल के संगठन को तैयार करने भूमिका बांध रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
शिमला ब्यूरो (25 नवम्बर) सुक्खू और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ ही अब अग्रणी संगठनों की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस के अग्रणी संगठन की राय भी दिल्ली तक पहुंचेगी और इसके लिए ( सोमवार को) बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। मौजूदा समय में युवा कांग्रेस के गठन को लेकर जरूर चुनाव का दौर चल रहा है। कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस में वही पदाधिकारी कमान संभाल रहे हैं, जो पहले से तय हैं। हिमाचल में संगठन के गठन को लेकर महामंथन का दौर सोमवार से शुरू होने वाला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान इन बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हिमाचल से मिलने वाले फीडबैक को राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहले ही आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को रिपीट करने के लिए कार्यकारिणी बनाने और ऐसे कार्यकर्ताओं को अवसर देने की पैरवी कर रही हैं, जो संगठन के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहें। इसके अलावा प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए भी कांग्रेस को संगठन के माध्यम से तैयारी शुरू करनी होगी और खास बात यह है कि फिलहाल पूरे प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष के अलावा कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं है।ऐसे में कांग्रेस हाइकमान को फीडबैक देने के लिए दोनों सचिव सोमवार की बैठक में मौजूद रहेंगे और आगामी दो दिन तक लगातार संगठन की बैठकों का दौर चलता रहेगा। विदित चौधरी और चेतन चौहान तीन दिन तक शिमला में रहे