
बाघल टाइम्स
ब्यूरो अर्की (15 जून) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल 15 तथा 16 जून, को अर्की क्षेत्र में रहेंगे ।
डॉ. सैजल 15 जून,(आज ) प्रातः 11ः30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र के सरयांज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे। आयुष मंत्री 16 जून, 2022 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के डुमैहर में प्रातः 10.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के स्थापना दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
डॉ. सैजल तदोपरांत दिन में 12ः30 बजे विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के कत्यारा में सहायक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे।
