बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 मई)हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को दोपहर बाद दो बजे होगी। बैठक में विभिन्न बजट घोषणाओं को मंजूरी मिलेगी। विभागों की ओर से इस संबंध में अब तक की कार्य प्रगति की भी समीक्षा होगी।
जानकारी के अनुसार बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति को स्थायी रूप देने के बारे में भी चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा की संभावित जनसभा के बारे में भी चर्चा हो सकती है।