
सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली की तारों की चपेट में आया इंग्लैंड का पर्यटक, मौत
बाघल टाइम्स नेटवर्क
खूबसूरत जगहों को निहारते समय प्राय सेल्फी लेने का मन करता है लेकिन कई बार लोग आसपास के खतरे को न देखते हुए सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गवां देते है। ऐसा ही एक मामला चम्बा के बनीखेत मे सामने आया है जंहा सेल्फी लेते समय बिजली की तारों की चपेट में आने से इंग्लैंड के पर्यटक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान 71 वर्षीय ब्रॉउन इवान डेनिस निवासी इंग्लैड नॉरविच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन विदेशी पर्यटक दिल्ली से डलहौजी के बनीखेत में घूमने आए थे।

डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।