
सुबाथू में घरों पर गिरी चट्टानें, एक युवक घायल
बाघल टाइम्स
03 मई / दो दिन की लगातार रिमझिम बारिश के चलते मंगलवार को सुबाथू के जाडला पंचायत के अपर नयानगर में बड़ी-बड़ी चट्टानें अचानक घरों के ऊपर आ गिरी। चट्टानों ने एक दुकान सहित घर के लेंटल व अन्य घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। घटना में एक युवक को चोटे आई हैं, जिसे सुबाथू में प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रैफर किया गया है।