सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

        सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे 28- जून- मंगलवार

1* G-7 Summit: जलवायु ऊर्जा स्वास्थ्य और वैश्विक भलाई सहित कई मुद्दों पर बोले PM नरेंद्र मोदी, जर्मन चांसलर ने किया स्वागत

*2* G7 Summit: चीन की BRI परियोजना को चुनौती देने के लिए होगा 600 अरब डॉलर का निवेश, भारत को लेकर बाइडन का बड़ा एलान

*3* G-7 Summit: जी-7 में दिखा पीएम मोदी का जलवा, फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ की चाय-पर-चर्चा और बाइडन संग लगाए ठहाके

*4* G7 Summit: पीएम मोदी से मिलने दौड़े-दौड़े आए अमेरिकी राष्ट्रपति, पीछे से कंधे पर हाथ रखा

*5* G7 Summit: पीएम मोदी बोले- हमने सदियों की गुलामी सहन की, अब भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

*6* जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक आज से, कर दरों में हो सकता है बदलाव, केंद्र सरकार मुआवजा देने की व्यवस्था खत्म करना चाहेगी

*7* कांग्रेस ने फिर उठाई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, प्रदेशभर में ‘सत्याग्रह’ प्रदर्शन

*8* कौन है असली शिवसेना? शिंदे के दावे के बाद एक्शन में आई भाजपा, करेगी थोड़ा इंतजार, वेट एंड वॉच के रास्ते पर बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक के बाद बोले नेता- समय आने पर लेंगे फैसला

*9* “महाराष्ट्र भाजपा ने विधायकों को दिया निर्देश, मुंबई छोड़कर न जाएं,जानकारी के मुताबिक भाजपा ने अपने विधायकों से कहा है कि वे मुंबई छोड़कर न जाएं। अगले दो दिन में भाजपा आगे की रणनीति तय कर सकती है।”

*10* शिंदे गुट को 11 जुलाई तक राहत: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, जवाब मिला- जान को खतरा है, केस मुंबई में नहीं लड़ सकते

*11* गुवाहाटी से ही सियासी लड़ाई लड़ेगा शिंदे कैंप, 5 जुलाई तक रेडिसन ब्लू होटल में रुकने की योजना

*12* “एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा, यह विद्रोह नहीं है बल्कि वही है जो महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं। संजय राउत के शव वाले बयान का क्या मतलब है? यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। वह किसी और को धमकी दें, हमें नहीं।”

*13* महाराष्‍ट्र में जारी संकट के बीच सचिन पायलट का छलका दर्द, बोले- गहलोत ने कहा था ‘नकारा’ और ‘निकम्मा’

*14* सीएम अशोक गहलोत के बयान पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, बोले- मेरे धैर्य की पहचान राहुल गांधी कर चुके हैं

*15* मैं उनके बयानों को अन्यथा नहीं लेता क्योंकि वह अनुभवी, वरिष्ठ और पिता तुल्य हैं। फ‍िलहाल मेरा फोकस सिर्फ इस पर है कि कैसे हम कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लेकर आएं:पायलट

*16* बदल रही मुसलमानों की राजनीतिक सोच, रामपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की हार से मिले बड़े संकेत

*17* मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. ये हादसा कुर्ला के नाइक नगर में हुआ है. मौके पर दमकल की टीम और पुलिस पहुंच गई है. राहत और बचाव अभियान जारी है

*18* मॉनसून तुम कब आओगे? दिल्ली पहुंचने में 12 साल में 8वीं बार लेट; अब क्या है नई डेट

*19* श्रीलंका में दो सप्ताह तक डीजल, पेट्रोल की बिक्री पर रोक; आर्थिक संकट और गहराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!