सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें/ 18- जून- शनिवार

1 अग्निपथ :तीनों सेना प्रमुख आए सामने, देशभर में विरोध-प्रदर्शन के बीच गिनाए फायदे

*2* अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कहा- रिक्त पद जल्द भरें
*3* अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हुआ उग्र, केंद्रीय मंत्री ने की युवाओं से रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील
*4* Agnipath पर देश में बवाल: बिहार के 12 और हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, रेलवे के 3 लाख रुपए भी लूटे, यूपी में थाना फूंका
*5* अग्निपथ योजना पर जदयू ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- इसकी समीक्षा करें या फिर युवाओं को भरोसे में लें
*6* ट्रेनों के लिए ‘अग्निपथ’ बना सफर, देश भर में 340 पर असर, 234 को करना पड़ा रद्द
*7* अग्निपथ पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस, वेणुगोपाल बोले- राष्ट्रपति के समक्ष उठाएंगे मुद्दा.
*8* गुजरात में पीएम:आज 100वां जन्मदिन मनाएंगी पीएम मोदी की मां हीराबा , गांधीनगर की सड़क को दिया जाएगा उनका नाम
*9* आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ने की अधिसूचना जारी, अब युवा साल में चार बार दर्ज करा सकेंगे नाम
*10* एक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने को प्रतिबंधित करने के लिए कानून में संशोधन हो. आयोग ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जा सकता है तो इस चलन पर अंकुश लगाने के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान किया जाए. किसी उम्मीदवार के दो सीट पर जीतने की स्थिति में एक को खाली करने पर उस पर उपचुनाव (By-Election) करवाने की मजबूरी हो जाती है.
*11* अग्निपथः राजस्थान में युवाओं का तांडव, बसें फूंकी, बाजार बंद करवाए और रेलवे ट्रैक के पत्थरों से पुलिस पर हमला
*12* अग्निपथ स्कीम: सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी आरएलपी
*13* राजस्थान के 15 कांग्रेस नेता सीबीआई के निशाने पर, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- गहलोत के भाई के बाद अब हमारी बारी,देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई कर रही है। “
*14* थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्‍ट्र में 4,165 और दिल्ली में 1797 नए केस
*15* असम में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते 25 जिलों में 11 लाख लोग प्रभावित
*16* आर्थिक गतिविधि में तेजी का असर, 2022-23 में टैक्स वसूली में 45 फीसदी का आया उछाल
*17* 650 रुपये तक फिसला एलआईसी का शेयर, 295 रुपये प्रति शेयर हो रहा निवेशकों को नुकसान
*18* टास्क फोर्स की बैठक में पाकिस्तान को झटका, FATF की ग्रे लिस्ट में बरकरार 
*19* IND vs SA: टी-20 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत, सीरीज 2-2 से बराबर, बेंगलुरु में होगा ‘फाइनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!