सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

          सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें /02- जुन- गुरूवार

                महाराणा प्रताप- जयंती

*1* घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग! LG के साथ 3 जून को मीटिंग करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

*2* शिक्षक की हत्या के बाद घाटी में बदले हालात, 100 से अधिक हिंदू परिवारों ने किया पलायन: रिपोर्ट

*3* LG मनोज सिन्हा के निर्देश- कश्मीर में तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की 6 जून तक सुरक्षित जगहों पर होगी नियुक्ति

*4* रिकार्ड 10 दिनों में घोषित किया गया नीट-पीजी 2022 का रिजल्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सफल छात्रों को दी बधाई

*5* ईडी ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है.

*6* कांग्रेस ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा किसी भी सम्मन से वह डरती नहीं है और BJP सरकार द्वारा इस तरह के किसी भी ‘बदले की भावना’ से वह नहीं डरेगी

*7* सरकार ने कहा कि एजेंसियां ​​अपना काम करती हैं और विपक्ष ने यदि कुछ गलत नहीं किया है तो उसे चिंता नहीं करनी चाहिए

*8* भितरघात के डर से कांग्रेस में बाड़ेबंदी, हरियाणा के सभी MLA पांच जोड़ी कपड़ों के साथ दिल्ली तलब,अजय माकन के समीकरण गड़बड़ाने से बचाने के लिए आलाकमान ने मोर्चा संभाला है

*9* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर मोदी अपना अहंकार छोड़ दें तो कई समस्याएं हल हो सकती हैं।

*10* बिहार में होगी जातिगत जनगणना, सर्वदलीय बैठक में बनी सहमति के बाद सीएम नीतीश कुमार का ऐलान

*11* मुख्यमंत्री योगी बोले, गरीबी हटाओ के नारे दशकों से देश के अंदर लगते थे, पीएम मोदी ने जो कहा वो कर दिखाया

*12* 15 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना यूपी, कोविड की बूस्टर डोज में भी बनाया रिकार्ड

*13* महाराष्‍ट्र में 1,081 नए केस; मुंबई में टूटा चार महीने का रिकार्ड,739 केस, डराने लगा कोरोना तो सरकार ने भी कसी कमर

*14* केदारनाथ में 20 जून तक ध्यान गुफा की बुकिंग फुल, पीएम मोदी ने भी यहां लगाया था ध्यान; तब से बढ़ा इसका क्रेज

*15* गांगुली ने ट्वीट कर कहा था कि वो नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। उनके ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

*सोना + ३७ = ५०,८९२

*चांदी + ४६५ = ६१,५९०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!