
बाघल टाइम्स नेटवर्क
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें/ 01- जुन- बुद्धवार
*1* पीएम मोदी बोले, 2014 से पहले भ्रष्टाचार को सरकार का माना जाता था अहम हिस्सा, भाजपा ने अपनाई करप्शन के प्रति जीरो टालरेंस की नीति
*2* दुनिया में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच सतर्क हुई भारत सरकार, गाइडलाइंस जारी
*3* बीजेपी के 477 करोड़ के मुकाबले कांग्रेस को महज 74.5 करोड़ का चंदा, चुनाव आयोग ने घोषित की 2020-21 की रिपोर्ट
*4* केंद्रीय मंत्री का दावा- सरकार जल्द लाएगी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, कांग्रेस को घेरा
*5* यह सभी किसानों का अपमान, टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना पर भड़के किसान; करनाल में प्रदर्शन
*6* नाराज गुलाम नबी आजाद से सोनिया गांधी ने की बात, कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर बोले आनंद शर्मा केवल अफवाह,
*7* हाथ जोड़कर बोले प्रशांत किशोर- कांग्रेस के साथ नहीं करूंगा काम, खुद सुधरती नहीं; मुझे भी डुबो देगी
*8* राजस्थान;वरना पूरी खाल खींच लूंगा, सड़क की घटिया क्वॉलिटी पर भड़के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,इस दौरान घटिया सड़क निर्माण पर वह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे।
*9* राज्यसभा चुनाव: बीजेपी पर भड़के राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कहा- अब वो खरीद-फरोख्त करेंगे
*10* अशोक गहलोत को फिर याद आई सचिन पायलट गुट की बगावत, बोले- BJP का खेल पहले भी फेल हो चुका है,गहलोत बोले हम 3 राज्यसभा सीटों पर जीत कर बीजेपी की पोल खुलेगी
*11* राज्यसभा:राजस्थान में सुभाष चंद्रा की एंट्री से सकते में कांग्रेस, फंस सकती है तीसरी सीट;राजस्थान में चौथी राज्यसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी को 11 और कांग्रेस को 15 वोटों की जरूरत है। इसके लिए बीजेपी निर्दलीय पार्टियों पर निर्भर है, जबकि कांग्रेस छोटे दलों और माकपा पर निर्भर है।
*12* केदारनाथ में श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़ा, अब टोकन सिस्टम से होंगे बाबा केदार के दर्शन
*13* आरजेडी में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिला ‘अधिकार’
*14* आज सीएम योगी रखेंगे रामलला के गर्भगृह की पहली शिला, रामनगरी में उत्साह, बनेगा इतिहास
*15* बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, पडा़ दिल का दौरा
*16* शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- गानों के जरिए हमेशा याद रहेंगे
*17* भारतीय कपड़ा निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 44.4 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा एक्सपोर्ट: सरकार
*18* चौथी तिमाही में लगी रफ्तार पर रोक, गिरकर 4.1 फीसदी पहुंची जीडीपी, पूरे साल में 8.7 फीसदी
*सोना – ६५= ५०,८५०
*चांदी – ७५८ = ६१,१२४
