सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

       सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 29- मई – रविवार

*1* आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए गांव का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है, इसलिए पूज्य बापू और सरदार साहब के बताए रास्ते पर चलकर हम माडल कापरेटिव गांव की ओर बढ़ रहे हैं:पीएम मोदी

*2* गुजरात: ‘देश के किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका रख रहे ख्याल’, गुजरात में बोले पीएम मोदी

*3* ‘देश के किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका रख रहे ख्याल’, गुजरात में बोले पीएम मोदी

*4* 65 हजार PACS कंप्यूटरीकृत होंगे, कृषि वित्त ऋण प्रणाली के लिए ये बड़ा कदम: अमित शाह

*5* अमित शाह ने बताया PM मोदी का प्लान, ‘जल, नभ और धरती नहीं होंगे प्रदूषित

*6* गुजरात चुनाव: पाटीदारों को साध कर बड़ी जीत की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस की कमजोरी का भी मिलेगा फायदा

*7* भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आसियान देशों और उससे आगे तक पहुंच में सुधार के लिए बांग्लादेश नेपाल भूटान और म्यांमार के साथ संपर्क बढ़ाकर इस दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक साकार किया जा सकता है

*8* हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी भी परिवारवाद खत्म नहीं होगा। इस वजह से राज्य में संगठन की क्षमता हमेशा कम हो जाती है और मुझे नहीं लगता कि आगे कभी कांग्रेस में परिवारवाद खत्म होने वाला है

*9* “गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्द ही भगवा रंग में रंगने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने बीजेपी के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है। संभावना है कि 30 या 31 मई को वे बीजेपी जॉइन करेंगे

*10* LoC के करीब दहशतगर्दों की बड़ी साजिश नाकाम, 200 करोड़ रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद

*11* स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपती पर ऐक्शन से नाराज मेनका गांधी, केंद्र से पूछा- ये कौन सा तरीका?

*12* राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, युवाओं की नौकरी छीनना मोदी सरकार को पड़ेगा महंगा

*13* हिमाचल में लाखों कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ी, गृह रक्षकों को भी तोहफा, मंत्री-विधायक अपनी जेब से भरेंगे आयकर

*14* पीएम मोदी ने बनाया भारत को मजबूत, जवाहरलाल नेहरू से उनकी नहीं की जा सकती तुलना- कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई.

*15* महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट्स को लेकर खबर आई है. महाराष्ट्र में पहली बार B.A.4 और B.A.5 ऑमिक्रोन वेरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं. 

*16* राजस्थान:गहलोत के मंत्री चांदना ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जो अंधेरे में इलाज करते हैं, उनका भरी दुपहरी में इलाज करना जानता हूं 

*17* योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऑफिस में महिलाएं सिर्फ सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक करेंगी काम

*18* आईपीएल फाइनल आज, पहले खिताब के लिए गुजरात तैयार, 14 साल बाद चैंपियन बनने पर राजस्थान की नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!