सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

       सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें / 28- मई – शनिवार          

*1* पीएम मोदी के फैसलों से बदला माहौल, आर्थिक सुधार से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा भारत लेकिन चुनौतियां भी कायम

*2* किसानों को मिलेगा भरपूर इफको नैनो यूरिया, गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी करने जा रहे नए प्लांट का उद्घाटन

*3* भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि देश मंकीपॉक्स से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि भारत में अभी तक इसका कोई केस नहीं मिला है। मंकीपॉक्स संक्रमण कई देशों में तेजी से फैल रहा है।

*4* ‘आतंकवाद को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराएं’, यासीन मलिक की सजा पर कमेंट को लेकर भारत की OIC को लताड़

*5* राज्यसभा चुनाव: आधी से अधिक सीटों पर उम्मीदवार बदलने के मूड में भाजपा, काफी को मिल सकता है फिर से मौका

*6* 100 साल से अधिक पुरानी प्रमुख मस्जिदों के गोपनीय सर्वे की मांग; सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

*7* लदाख एसिडेंट: 90 फीट ऊंचाई से श्योक नदी में गिरी सेना की बस, सात जवानों की जान गई, 19 गंभीर रूप से घायल

*8* लद्दाख दुर्घटना में जवानों के शहीद होने पर पूरा देश गमगीन, राष्ट्रपति कोविन्‍द, पीएम मोदी सहित अन्य ने जताया दुख

*9* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंचे, आज आरोग्य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

*10* नितिन गडकरी ने किए हैं मोदी सरकार में विकास के 90% काम, संजय राउत ने खूब की तारीफ

*11* राजस्थान: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बदले मंत्री अशोक चांदना के तेवर, BJP को अपना घर संभालने की दी नसीहत

*12* उत्तराखंड: यूनिफार्म सिविल कोड पर कमेटी गठित, CM धामी बोले- ड्राफ्ट तैयार होने के बाद करेंगे लागू

*13* NCB और समीर वानखेड़े को लेकर सही थे नवाब मलिक; आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर बोली NCP

*14* आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में खेलेगी राजस्थान रॉयल , गुजरात टाइटंस से होगी खिताबी भिड़ंत

*15* मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानूसन एक जून की बजाय 27 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विभाग का कहना है कि विलंब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

*सोना + ५७= ५०,९२८*

*चांदी + ३८६ = ६२,१७९*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!