सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें / 25- मई – बुधवार

*1* टोक्यो में चारों देशों के प्रमुखों ने चीन को दिया कड़ा संदेश, कहा- हिंद प्रशांत क्षेत्र में नहीं चलेगा ताकत का जोर

*2* सरकार ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य तेलों से आयात शुल्क हटाया, 2024 तक बिना शुल्क के हो सकेगा आयात

*3* गेहूं के बाद चीनी की बारी, बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए सरकार कर सकती है निर्यात को सीमित

*4* आंध्र प्रदेश: कोनसीमा जिले का नाम बदलने पर हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों ने मंत्री और विधायक का घर फूंका, कई पुलिसकर्मी घायल

*5* जो थे उत्तराखंड चुनाव में AAP के सीएम कैंडिडेट वो बीजेपी में हो गए शामिल, कर्नल कोठियाल

*6* आपके एक्शन से मेरी आंखों में आंसू आ गए, मुझे आप पर गर्व है भगवंत,” करप्शन के आरोपों के चलते सिंगला को निकालने के फैसले पर बोले केजरीवाल

*7* राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार पर विपक्षी नेताओं से चर्चा करेंगी सोनिया गांधी, जून के मध्य में जारी होगी अधिसूचना

*8* ज्ञानवापी विवाद: दीवानी वाद के गुण-दोष पर वाराणसी की अदालत में 26 मई को होगी सुनवाई

*9* खुद पर लगे आरोप को कार्ति चिदंबरम ने बताया हास्यास्पद, बोले- राजनीतिक प्रतिशोध के तहत हो रही कार्रवाई

*10* बिहार में जातीय जनगणना पर 1 जून को होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश कुमार के मंत्री ने की घोषणा

*11* बिहार:राजगीर दौरे के बाद नीतीश कुमार लेते रहे हैं चौंकाने वाला फैसला, क्या इस बार भी लेंगे कोई बड़ा निर्णय?

*12* नीतीश कुमार का राजगीर दौरा हमेशा सुर्खियों में रहता है. साल 2013 में नीतीश राजगीर आए थे. उसके बाद बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिए. 2017 में यहां से लौटे और महागठबंधन से अलग हो गएं

*13* रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन महीने पूरे,नाटो प्रमुख बोले- यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे, लेकिन सीधे युद्ध में शामिल नहीं होंगे

*14* “सरकार बदली, निजाम बदला लेकिन हालात वही; अब पाकिस्तान पर नया संकट गहराया,एक तरफ जहां रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की खजाना खाली हो चुका है।

*15* अमेरिका: स्कूल में भीषण गोलीबारी, शूटर ने 18 मासूमों सहित 19 लोगों को उतारा मौत से घाट

*16* राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, हार्दिक-मिलर ने दिलाई ऐतिहासिक जीत 

*सोना + २५०= ५१,१६५*

*चांदी + ६८४ = ६१,९८७*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!