
बाघल टाइम्स नेटवर्क
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 24- मई – मंगलवार
*1* जापान में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं, कहा- मेरे संस्कार ही ऐसे है
*2* जापान से भारत का रिश्ता बुद्ध का, ज्ञान का और ध्यान का.., टोक्यो में भारतीयों से बोले पीएम मोदी.

*3* हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर आज चर्चा करेंगे क्वाड नेता, यूक्रेन पर रूस के हमले का मुद्दा भी रहेगा केंद्र में
*4* हिंद प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क के जरिए चीन को तगड़ी चोट देने की तैयारी, भारत अमेरिका समेत 13 देशों ने मिलाए हाथ

*5* भारत में आज सही मायने में जनता के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है। गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को असरदार बना रहा है। यही लोकतंत्र पर निरंतर मजबूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है।: पीएम मोदी
*6* भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण भीषण गर्मी की 30 गुना अधिक संभावना रही :अध्ययन
*7* ज्ञानवापी मामले में आज आ सकता है फैसला, जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी
*8* पूरे देश में राजस्थान की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू हो : राहुल
*9* ‘प्रशासनिक अक्षमता की कीमत चुका रहे हैं छात्र’, वरुण गांधी ने उठाया खाली पड़े पदों और लीक होते पेपर का मुद्दा
*10* 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगे दिल्लीवासी, कल हरी झंडी दिखाएंगे सीएम केजरीवाल
*11* हरियाणा को ब्राह्मण सीएम चाहिए- अपने ही मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर बीजेपी सांसद ने कर दी मांग
*12* केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी। इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया।
*13* बढ़ेगी राम मंदिर की भव्यता, मकराना के सफेद मार्बल से निर्मित होगा रामलला का गर्भगृह
*14* विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह
*15* यूक्रेन ने तीन माह बढ़ाया मार्शल लॉ, पोलैंड के राष्ट्रपति बोले- पुतिन की शर्तें मानना जरूरी नही