सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

          बाघल टाइम्स नेटवर्क

    सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें   09- मई – सोमवार     

 

*1* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सही अर्थो में राष्ट्रीय नेता हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री शब्द को वास्तविक पहचान दी है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले यह तमगा उन नेताओं को भी मिल जाता था जो कभी अपनी योग्यता साबित नहीं कर सके।

*2* राष्ट्रपति चुनाव: सांसदों के मत का मूल्य 708 से घट कर हो सकता है 700, 24 जुलाई को पूरा होगा कोविंद का कार्यकाल

*3* विश्व को खाद्य संकट से उबारने में भारत की पेशकश पर होगा विचार, अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में मंत्रिस्तरीय बैठक

*4* राज्यों में जुटाई जाएगी बुजुर्गों से जुड़ी सारी सुविधाएं, केंद्र ने मांगा प्लान- बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देख केंद्र ने उठाया कदम

*5* असम: दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, आज बीएसएफ जवानों के साथ करेंगे संवाद, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

*6* नहीं आएगी कोरोना की चौथी लहर? संक्रमण में बढ़ोतरी के आसार कम

*7* केंद्र पर भड़के मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक, लाउडस्पीकर विवाद पर बोले- देश विनाश की ओर जा रहा

*8* रिजर्व बैंक का रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला वित्त मंत्री को दे गया शॉक,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कहा कि सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर आरबीआई के ब्याज दर बढ़ाने के फैसले का असर नहीं पड़ेगा। पूंजी की लागत बढ़ने के बाद भी सरकार अपनी योजनाओं पर काम करती रहेगी

*9* आधुनिक भारत में ऐसा पुलिस बल जरूरी जो जनता की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को पूरा करे: नायडू

*10* MP: कमीशन जरूर लो, भले कम लो- BJP MLA की सलाह, खुश दिखे अधिकारी,इससे पहले रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा था कि वह 15 लाख की रिश्वत को भ्रष्टाचार नहीं मानते हैं।

*11* बिहार :बीपीएससी 67वीं परीक्षा रद्द, आरा में पेपर लीक पर बवाल के बाद फैसला, साइबर सेल करेगी जांच

*12* अरविंद केजरीवाल बोले – ‘जब तक भारत को दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बनाता भगवान मुझे मौत ना दे

*13* राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1422 नए कोरोना मामले, करीब 6 हजार तक पहुंचे एक्टिव केस

*14* महाराष्ट्र: स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में पड़ी मिली युवती, डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि, आत्महत्या की आशंका

*15* शिवसेना को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं लेकिन कामयाबी नहीं मिली : उद्धव ठाकरे

*16* जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं वे दोबारा न लगने पाएं, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश.

*17* गहलोत सरकार में मंत्री के बेटे पर दिल्ली में FIR, रेप का आरोप, धाराओं में मामला दर्ज,महिला पत्रकार ने अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

*18* वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में असानी चक्रवातीय तूफान बनने जा रहा है। इस तूफान का प्रभाव से देश के पूर्वी तट वाले राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश व तेज हवाओं की संभावना है।

*19* जिल बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचीं, ओलेना जेलेंस्की से की मुलाकात, कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी किया युद्धग्रस्त देश का दौरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!