सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

          बाघल टाइम्स नेटवर्क

  सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें  27- अप्रैल- बुधवार

*1* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, देश में कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

*2* विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत पर दबाव बनाने में जुटे यूरोपीय देशों को दिया दो टूक जवाब

*3* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, टेस्ला भारत आकर करे कार मैन्युफैक्चर, चीन से न करे निर्यात

*4* भारत में विदेशी कंपनियों के लिए काम करने के हैं पर्याप्त अवसर : लोकसभा अध्यक्ष

*5* नाराजगी:दिल्ली प्रगति मैदान में अव्यवस्था से लोग नाराज, विरोध-नारेबाजी की वजह से पूरा भाषण नहीं दे पाए केंद्रीय मंत्री गोयल

*6* 108 पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखकर देश के हालातों पर चिंता व्यक्त की है। आपकी चुप्पी बहुत बड़े खतरे को जन्म दे सकती है… पूर्व राजनयिकों की पीएम मोदी को चिट्ठी

*7* प्रशांत किशोर ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं लीडरशीप की जरूरत है.

*8* प्रशांत किशोर कांग्रेस में अपने स्टाइल की राजनीति करना चाहते थे जो सोनिया गांधी समेत कई पार्टी के धुरंधरों को पसंद नहीं आई. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पीके की शर्तें पसंद नहीं आईं. आखिरकार प्रशांत किशोर कांग्रेस की दहलीज तक ही पहुंच पाए. प्रशांत ने कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया

*9* कई दौर की महीनों चली कवायद के बाद कांग्रेस फिर उसी मकाम पर है जहां उसे दवा की जरूरत है मगर डॉक्टर पर विश्वास नहीं, दवा देने का तंत्र तैयार नहीं…यानी ढाक के तीन पात…

*10* कांग्रेस ने आखिर सुनील जाखड़ और केवी थामस के खिलाफ लिए एक्‍शन, पार्टी के सभी पदों से हटाया

*11* कोयले की किल्लत: हांफने लगे देश के कई राज्यों के थर्मल पावर प्लांट, 20 दिन में खत्म हो जाएगा भंडार

*12* सुप्रीम कोर्ट: राजद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

*13* दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1,204 नए मामले; मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस

*14* बढ़ती गर्मी ने UP में बढ़ाई बिजली की मांग, कई जिलों में Power Cuts से प्रभावित हुआ जन जीवन

*15* अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हुईं कोविड पाजिटिव, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

*16* राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 में लगाया जीत का छक्का, आरसीबी को मिली सीजन की चौथी हार

*सोना + १७६= ५१,५६९*

*चांदी – १६६= ६४,९५०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!