संजय अवस्थी 17 अगस्त को अर्की में
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 अगस्त)मुख्य ससंदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 17 अगस्त, (आज) को सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 17 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदोखरी के गांव घाट दोची (जाबल) में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे और प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत दोपहर 1.30 बजे लोहारघाट (बनली कनैता) में भारी वर्षा व बाढ़ के कारण दुःखद मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के परिजनों का दुःख साझा करेंगे।
संजय अवस्थी तत्पश्चात सांय 3.00 बजे ग्राम पंचायत साई के गांव चलोग में भारी वर्षा व बाढ़ के कारण दुःखद मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के परिजनों का दुःख साझा करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव इसके उपरांत सांय 04.30 बजे अर्की स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।