सिनियर सकैंडरी गर्ल्स स्कूल अर्की में एनएसएस शिविर का आगाज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 24 नवबंर ) शुक्रवार को शहीद विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज हो गया।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या विमला वर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने वंदे मातरम गान के साथ की तथा इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
एनएसएस प्रभारी हेमलता ने कार्यक्रम व सात दिवसीय शिविर की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने अपने संबोधन में एनएसएस के उद्देश्य व छात्राओं को इसके आदर्श वाक्य को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।