सायर मेला मे लगने वाली दुकानों की प्लाटों की निशानदेही आज हो जाएगी पूरी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 सितंबर) 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले राज्य स्तरीय सायर मेले की प्लॉटबन्दी की निशान देही का कार्य आज पूरा हो जायेगा जिसके बाद शुक्रवार को प्लांट आवंटन का कार्य शुरू होगा। जानकारी देते हुए तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि अर्की बाजार सहित चौगान को जाने वाले मार्ग, मुख्य मार्ग तथा बस स्टैंड के आसपास लगने वाली दुकानों के लिए भूभाग (प्लाट) की नीलामी हेतु 15 सितम्बर, को प्रातः साढे 10 बजे के उपरान्त मौका पर ही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलिदाता निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।

