सानण पंचायत में महिला की मौत पर टीम ने जुटाए साक्ष्य ,महिला के परिजनों ने खुदकुशी के ससुराल पक्ष पर उठाए सवाल। पढ़े पूरी खबर…
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09) क्षेत्र की ग्राम पंचायत सानण के जंगल में महिला का शव मिलने के बाद सोमवार को फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने सेरी के जंगल में कई साक्ष्य जुटाए।
फॉरेंसिक टीम सुबह 11 बजे मौके पर पहुंच गई थी और करीब दो से तीन घंटे तक यहां पर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। उधर, महिला के परिजनों ने भी मौत के मामले में सवाल उठाए और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाए कि महिला का शव जंगल में मिलना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है। इस पर डीएसपी ने उन्हें आज बयान के लिए अर्की थाने बुलाया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि महिला की मौत के मामले में फॉरेंसिक टीम ने जरूरी सबूत जुटाए हैं। वहीं परिजनों ने भी महिला की मौत पर सवाल खड़े किए हैं जिन्हें आज थाने में बयान देने के लिए बुलाया गया है।