
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (21 जून) बारहवीं कक्षा में शीर्ष दस में अपना नाम अंकित करने वाली अर्की क्षेत्र की तीन बेटियों को सम्भव चैरिटबल संस्था कुनिहार द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया । संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा कंवर ने कुनिहार के गांव सिहांवा की शगुन सिंह , अर्की क्षेत्र के गांव चण्डी की हर्षिता तथा माँगू की रुबीना को उनके घर व विद्यालय जाकर धाटू व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
प्रतिभा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की शीर्ष दस की सूची में आकर तीनों बेटियों ने अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके लिए अभिभावकों सहित विद्यालय के अध्यापक बधाई के पात्र है।
उन्होंने तीनों बच्चियों को भरोसा दिया कि भविष्य में पढ़ाई व अन्य किसी भी सुविधा के लिए संस्था हमेशा आपके साथ खड़ी है।

गौर रहे कि संस्था पिछले कई सालों से क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में सक्रिय है व बेटियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ गरीब बेटियों की पढ़ाई,बजुर्गो की सहायता ,पौधा रोपण व अन्य सामाजिक गतिविधियों में हर समय आगे रहती है।
कोरोना काल मे भी संस्था ने जंहा जरूरत मन्दो को राशन पहुंचाकर उनकी सहायता की तो वंही मास्क व सैनीटाइजर भी संस्था ने जरूरत मन्दो को वितरित किए थे।
