युवाओं को समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर लेना चाहिए भाग: गीत चंदेल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 अक्तुबर)ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पंबड़ में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है रामलीला के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गीत चंदेल ( अखिल भारतीय सनातन संस्था के प्रदेशाध्यक्ष व हिन्दू विकास समिति के जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में संस्थापक न्यूट्रानेटीव फार्मास्युटिकल ) ने शिरकत की
चंदेल ने सभी युवाओं से आवाहन किया कि धर्म की रक्षा व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले ।
उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है उन्होंने निवेदन किया कि सभी युवाओ को नशे से दूर रहना चाहिए ।
इस अवसर पर उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को रामलीला मंचन की शुभकामनाएं दी और क्लब को अपनी ओर 6100 रूपये की राशि भेंट की।
बता दें गीत चंदेल बाड़ी धार क्षेत्र के समाजसेवी है वह हमेशा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतू तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर रामलीला क्लब पंम्बड़ के प्रधान देवेन्द्र कश्यप ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर शुभम भारद्वाज , नितिन शर्मा, भूपेंद्र कश्यप, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार,शोभराम शर्मा ,तेजपाल कश्यप रोशन लाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।