सभी डिप्पु उपभोक्ता करवा ले ई.के.वाई.सी नही तो राशन मिलना होगा बंद
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अगस्त) विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत सरकारी डिप्पु उपभोक्ताओं ने 15 अगस्त तक यदि ई.के.वाई.सी नहीं किया तो उन्हे सितंबर महीने से राशन मिलना बंद हो सकता है। विभाग ने 15 अगस्त तक सभी डिप्पु धारकों को उपभोक्ताओं के ई.के.वाई.सी करवाने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार कुनिहार ब्लॉक के अंतर्गत कुल 1,03,534 राशन कार्ड धारक है जिन्हें उचित मूल्य (डिपूओं) की दुकानों से सस्ता राशन मिल रहा है।
इनमें से अभी तक केवल 66 हज़ार के करीब लाभार्थियों ने ई.के.वाई.सी की है जबकि लगभग 35 हज़ार लाभार्थियों ने ई.के.वाई.सी अभी तक नहीं किया है।
ई.के.वाई.सी यानि आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना। इसे लिंक न करने पर राशन कार्ड ब्लॉक हो जाएगा जिससे लाभार्थियों को राशन मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि विभाग द्वारा डिप्पु संचालकों को ई के वाई सी सुविधा देने के लिए संभंधित स्कूलों मे भी भेजा जा रहा है।
फिलहाल विभाग ने 15 अगस्त तक सभी डिप्पु धारकों को उपभोक्ताओं के ई.के.वाई.सी करवाने का आदेश दिया है।
उधर डी.एस.ओ ईपीडीएस मनोज कुमार ने कहा है कि कुछ लोग ई.के.वाई.सी को गंभीरता से नहीं ले रहे है। उन्होनें ऐसे उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी राशन डिपो पर आधार कार्ड ले जाकर ई.के.वाई.सी करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की 15 अगस्त तक ई.के.वाई.सी नहीं होगी उनको सितंबर महीने से राशन मिलना बंद हो सकता है।