
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 जून) पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत चाबा (सुन्नी)में रविवार को लापता हुए दो व्यक्तियों के शव सर्च आपरेशन टीम सतलुज नदी से निकालकर पुलिस को सौंप दिए ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार सायं बोलेरो कैंपर एचपी 48-2608 सुन्नी के चाबा में सतलुज नदी में समा गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय राम लाल तथा 50 वर्षीय अंबा लाल के तौर पर हुई है।
दोनों मृतक राजस्थान के रहने वाले थे तथा चाबा बसंतपुर सड़क में मेटलिंग का कार्य कर रहे थे।
इस दौरान ठेकेदार रामलाल अपनी दूसरी साइट देखने के लिए जा रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज में जा गिरी
सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम रामपुर और सुंदर नगर के गोताखोरों को बुलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों शवों को ढूंढ लिया इसके पश्चात नागरिक अस्पताल सुन्नी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उधर तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए।
डी एस पी मंगत राम ने मामले की पुष्टि की है।