संजय अवस्थी 31 अगस्त व प्रथम सितम्बर को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 अगस्त) मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 31 अगस्त तथा प्रथम सितम्बर, 2024 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
संजय अवस्थी 31 अगस्त, 2024 को दोपहर 02.15 बजे ग्राम पंचायत कोटली के कोलका में विश्वकर्मा मंदिर के समीप कोठी-कोलका-दसल-चमयावल मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत क्रिकेट प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
संजय अवस्थी प्रथम सितम्बर, 2024 को प्रातः 11.15 बजे भूमति स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तत्पश्चात सायं 03.00 बजे ग्राम पंचायत चईयां में जन समस्याएं सुनेंगे।