संजय अवस्थी 21 नवम्बर को विधानसभा अर्की के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 नवम्बर)विधायक संजय अवस्थी 21 नवम्बर को विधान सभा अर्की के प्रवास पर होंगे संजय अवस्थी सुबह करीब 11 बजे पटवार सर्कल शहरोल का उद्घाटन करेंगे।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत कुन्हर के कुइरू नाला-बजोट से घड्याच तक सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बस सेवा कुइरू नाला-बाजोट-घडयाच को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे!
संजय अवस्थी इसके बाद रावमा विद्यालय घड़याच के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।तदोपरांत वह ग्राम पंचायत जघून में सामुदायिक केंद्र (पंचायत घर) जघून, का उद्घाटन करेंगे! इस दौरान वह लोगोँ की संस्याएँ भी सुनेंगे!