संजय अवस्थी बाल मेला माँझू के समापन में होंगे मुख्य अतिथि
बाघल टाइम्स
अर्की (ब्यूरो) ग्राम पंचायत पलोग में आयोजित दो दिवसीय बाल दिवस मेला माँझू (14 नवम्बर) के समापन अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी मुख्यतिथि के रूप शिरकत करेंगे। मुख्यतिथि दोपहर बाद करीब 3 बजे मेला स्थल पर पहुंचेंगे।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत उप प्रधान तिलक राज शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संजय अवस्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियो को पारितोषिक करेंगे ।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे ।
इससे पूर्व संजय अवस्थी शालाघाट में आयोजित विश्वकर्मा दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।